नन्दलाल तुरी/झारखंड!! प्रखंड स्थित सभाकक्ष में मंगलवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी निशा कुमारी सिंह ने मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना की प्रखंड स्तरीय कमेटी का बैठक किया। प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा निदेश दिया गया कि योजना के लाभुकों का चयन आम सभा से किया जाना है। इसलिए योजना से संबंधित पूरी जानकारी विधायक प्रतिनिधि को होनी चाहिए। उन्होंने पशुपालन पदाधिकारी से योजना के संबंध में जानकारी ली। भ्रमणशील पशुपालन पदाधिकारी द्वारा बताया कि मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजनान्तर्गत पशुपालन से संबंधित कुल पांच योजनाएं है, जिनमें बकरा विकास योजना, सुकर विकास योजना, बैकयार्ड लेयर कुक्कट पालन योजना, ब्रायलर कुक्कट पालन योजना एवं बत्तख चूजा वितरण योजना शामिल है। ज़िला से इस योजना के तहत लक्ष्य प्राप्त हुआ है, जिसे सभी पंचायतों में विभाजीत कर दिया गया है। इन योजनाओं का लाभ लाभुक, 50 फीसद/90 फीसद एवं 100 फीसद अनुदान पर प्राप्त कर सकते है। प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा निदेश दिया गया कि अलग–अलग योजनाओं से सभी पंचायतों के लाभुकों को अच्छादित करने के लिए कहा। साथ ही कहा कि ऐसा नहीं हो कि सभी योजनाएं किसी एक ही पंचायत के लाभुकों को प्राप्त हो जाए। सभी पंचायत सचिवों को पंचायत में आम सभा आयोजित कर आहर्ता रखने वाले लाभुकों का चयन करने को कहा। लाभुक चयन में किसी तरह की कोई गड़बड़ी नहीं हो इसे सुनिश्चित करने को कहा। योजना का प्रचार प्रसार पंचायत स्तर पर करने का निर्देश दिया। बैठक के दौरान अंचलाधिकारी, प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी, प्रखंड कल्याण पर्यवेक्षक, प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी, प्रखंड कार्यक्रम पर्यवेक्षक, प्रखंड कृषि पदाधिकारी, पंचायत सचिव, जनसेवक, कृषक मित्र समेत अन्य उपस्थित थे।