दीपक अग्रवाल/नरसिंहपुर!! प्रतिवर्ष आयोजित की जाने वाली माही पंचकोशी यात्रा का भव्य शुभारंभ सरदारपुर के समीप माही नदी से ध्वज पताका एवं ज्वाला लेकर भाजपा प्रदेश मंत्री जयदीप पटेल एवं मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी परिवार से भाई सुरजीत सिंह चौहान, जिला पंचायत सदस्य संजय बघेल एवं यात्रा संयोजक मनीष श्रीवास्तव के द्वारा यात्रा का श्रीगणेश किया गया। माही पंचकोशी यात्रा की ध्वजा का सौभाग्य जिला पंचायत अध्यक्ष मालती मोहन पटेल को प्राप्त हुआ माही नदी के तट पर पूजन अर्चन के पश्चात धर्म ध्वजा को लेकर यात्रा प्रारंभ हुई जो आगामी 5 दिनों तक माही नदी के तट की ओर होती हुई समापन होगा धर्म यात्रा मे शामिल होने मालवा एवं निमाड़ क्षेत्र के हजारों महिला पुरुष बच्चों सहित बुजुर्गों की उपस्थिति में धर्मयात्रा धर्मपथ की ओर यात्रा प्रारंभ हुई जिसका क्षेत्र में पुष्पहार से गर्मजोशी से स्वागत अभिनंदन किया गया।