हरीश दुबे/कन्नौद!! मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंगलवार को कन्नौद-खातेगांव विधायक आशीष शर्मा के कन्नौद निवास पहुँचकर विधायक शर्मा के अंकल सत्यनारायण शर्मा के निधन पर शोक व्यक्त किया और उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजली दी। इस मौके पर राजीव खंडेलवाल, कृष्णकांत मीणा, वी.जे. गुर्जर, विरेन्द्र राजावत, दीपक अग्रवाल, कैलाश कुंडल सहित अन्य जनप्रतिनिधि, प्रभारी कमिश्नर माल सिंह, एडीजी डॉ योगेश देशमुख, कलेक्टर चंद्रमौली शुक्ला, एसपी डॉ शिवदयाल सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।