अजय यादव/आज़मगढ़!! आज़मगढ़ के गंभीरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम परशुरामपुर में एसडीएम के सामने ही दो पक्ष भीड़ गए एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर फरसे से वार कर दिया तथा महिलाओं को भी बुरी तरीके से पीटा जिससे एक पुरष व दो महिलाएं गम्भीर रुप से घायल हो गए जिसमें एक व्यक्ति की हालत चिंता जनक बनी हुई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गंभीरपुर थाना क्षेत्र के परशुरामपुर में हरिशंकर लाल अस्थाना तथा हरिचंद्र पासी से काफी दिनों से जमीन का विवाद चल रहा है जिसमें मंगलवार को एसडीएम निजामाबाद मौके पर गए थे एसडीएम निजामाबाद के सामने ही हरिचंद्र पासी का पुत्र ने हिमांशु अस्थाना पुत्र अरविंद अस्थाना के ऊपर फरसे से हमला कर दिया जिससे उसका सर फट गया व तथा बीच बचाव करने आई हरिशंकरलाल अस्थाना व उनके परिवार के कई सदस्य व महिलाओं को भी बुरी तरीके से मारा पीटा एसडीएम निजामाबाद के सामने हुई घटना क्षेत्र में चर्चा की विषय बनी हुई है सूचना मिलने पर गंभीरपुर पुलिस मौके पर पहुंची। इसकी तहकीकात के समय बुधवार को होनी थी परंतु एसडीएम साहब अकेले रात्रि में मौके पर मंगलवार को क्यों पहुंके थे दबी आवाज में ग्रामीणों ने बताया लेखपाल की मिलीभगत से यह घटना हुई है