अमीर आजाद/सुपौल!! दिनदहाड़े अज्ञात बेखौफ अपराधियों ने गोली मारकर की हत्या। मामला सुपौल जिला के बीरपुर अनुमंडलीय अंतर्गत राघोपुर थाना क्षेत्र के गद्दी चौक की है। मृतक के परिजनों ने बताया की अजय यादव उम्र 45, वर्ष त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र के गोनहा पंचायत पुरणदाहा वार्ड नं 13, का रहनेवाला है जो रेडियंट फाइनान्स कम्पनी में काम करता है। बाईक से क्षेत्र में वसूली कर करीब 9 लाख रुपए लेकर राघोपुर से आ रहा था। अचानक गद्दी चौक समीप बाईक सवार दिनदहाड़े अज्ञात बेखौफ अपराधियों ने गोली मार रुपए लेकर फरार हो गया। गोली लगने के कारण अजय यादव की घटनास्थल पर हीं मोत हो गई। वहीं ASP रामानंद कौशल ने बताया की शव को अपने कब्जे में लेकर सुपौल सदर अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। आगे की कानूनी कार्यवाही जारी है। सुपौल जिले में लगातार गोली मारकर हत्या की जा रही है। अपराधियों में कानून का ख़ौफ़ खत्म होते जा रहा है। अब देखना लाजमी होगा की सुपौल जिले में लगातार अपराधियों द्वारा गोली मारकर हत्या पर कब अंकुश लग पाता है। या ऐसे हीं कानून से बेखौफ होकर अपराधी गोली मारकर हत्या करने की घटना को अंजाम देते रहेंगें। रोते बिलखते परिजनों का बुरा हाल है।