देश दीपक शुक्ला/सांडी!! विश्व हिन्दू परिषद के प्रखंड प्रमुख नीरज त्रिवेदी के नेतृत्व में मंदिर निर्माण निधि समर्पण अभियान कार्यक्रम का आयोजन आशाराम इ. कॉलेज तिराहा सांडी में सम्पन्न हुआ जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में विहिप के प्रांतीय उपाध्यक्ष हर्षवर्धन सिंह, विशिष्ट अतिथि जिलाध्यक्ष विमलेश दीक्षित उपस्थित रहे। अध्यक्षता कॉलेज मैनेजर राजेन्द्र प्रसाद ने एवं संचालन कॉलेज के प्रधानाचार्य अरुण यादव ने किया। मुख्य अतिथि हर्षवर्धन सिंह ने कहा हम सब सौभाग्यशाली हैं कि राममंदिर को जीते-जी देख सकेंगे। विशिष्ट अतिथि विमलेश दीक्षित ने कहा हजारों लोगों ने अपने प्राणों का बलिदान किया तब यह दिन आया। विहिप के नीरज ने कहा राम जी पर किसी एक व्यक्ति का अधिकार नहीं है अपितु भगवान राम एक सम्पूर्ण विश्व के प्राण तत्व हैं अरुण ने कहा यह मंदिर केवल श्रीराम का मंदिर नहीं अपितु राष्ट्र मंदिर है इस कार्यक्रम में शिक्षक शिक्षिकाओं, सहित सैकड़ो छात्र छात्राओं ने श्रद्धानुरूप निधि का समर्पण किया। इस अवसर पर प्रदीप दीक्षित, ब्रिजकान्त, आदित्य, धर्मेंद्र, शिल्पी रूबी आदि उपस्थित रहे।