गगन कुमार/बहादुरगढ़!! कल शाम तक़रीबन 7:30 बजे 2 लड़के हेल्मेट डालकर पुरानी सब्ज़ी मंडी में स्थित एस.ए ज्वेलर्स के यहाँ घुस आए और उन्होंने आते ही वहाँ मौजूद मालिक और उसके कर्मचारी की आँखो में लाल मिर्च पाउडर डाला तथा हवाई फायर भी किए। सुनार को लूट कर भाग रहे बदमाशों को कर्मचारी धर दबोचा और चिल्ला कर तमाम लोगों को एकत्र कर लिया सभी ने मिलकर बदमशों को पकड़ लिया। स्थानीय मार्केट के लोगों ने बदमशों की पिटाई भी लगा दी और पुलिस के हवाले कर दिया।