देश दीपक शुक्ला/टड़ियावां!! राम जन्मभूमि स्थल अयोध्या में भगवान राम के विशाल मंदिर का जीर्णोद्धार हो रहा है। भगवान श्रीराम मंदिर के जीर्णोद्धार के लिए सभी समुदाय के नागरिक देश विदेश से करोड़ों की संख्या में श्रद्धालु समर्पण सहयोग राशि दे रहे हैं। इसके लिए उत्तर प्रदेश के सभी जनपदों में राम मंदिर के जीर्णोद्धार ट्रस्ट के नाम से सहयोग राशि समर्पण जमा करने के लिए कार्यालय भी खुले हैं। इसी क्रम में आज 23 फरवरी मंगलवार के दिन युवा भाजपा नेता एवं गोपामाऊ विधायक के पुत्र रविप्रकाश के नेतृत्व एवं समाजसेवी छोटे गाजी की अगुवाई में मुस्लिम समुदाय के कार्यकर्ताओं सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे। जिसमें मुख्य से सहयोग राशि समर्पण करने सैंती प्रधान मोनू गाजी, छोटे गाजी उर्फ हसीब, आदिल गाजी, अज़ीम मंसूरी, सिकंदर गाजी, प्रधान इकबाल अहमद, इलियास गाजी रावल, सद्दाम, इरफान सहित सैकड़ों लोंगों ने सहयोग समर्पण राशि प्रदान की। इस मौके पर राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के जिला कार्यवाहक संदीप खरे, अभियान प्रमुख अशोक प्रधान, जिला सह संयोजक आलोक शुक्ला, अभियान प्रमुख राम औतार बाजपेई एवं भाजपा के जिलाउपाध्यक्ष संजय सिंह, पंकज सिंह, नफीस नेता गोपामाऊ आदि सम्मानितगण लोग मौजूद रहे।