मुर्तजा अंसारी/बगहा!! न्यू बाल विकास की खुशी ने पाया प्रथम स्थान औऱ कृतिलाता ने दूसरा। नगर परिषद बगहा ने अनुमंडल के विभिन्न विद्यालय के बच्चों के बीच पेंटिंग प्रतियोगिता कल नगर परिषद में आयोजित किया गया जिसका विषय था सफाई औऱ स्वच्छता। जिसमें सभी विद्यालय के छात्रों के द्वारा सुंदर चित्र बनाया गया और अंत मे परिषद के निर्णायक मंडल ने सभी चित्रों को देखा, न्यू बाल विकास केंद्र की खुशी कुमारी को प्रथम स्थान एवं कृतिलाता कुमारी को दूसरे स्थान के लिए चुना। नगर परिषद के कार्यपालक पधाधिकारी डॉ अमित कुमार, सभापति प्रतिनिधि फिरोज आलम, उपसभापति जितेंद्र राव ने समानित किया।