विमल गौतम/इटावा!! अपना दल (एस), इटावा द्वारा संत शिरोमणि, कर्मयोगी, क्रान्तिकारी विचारक, समाज सुधारक, स्वच्छता अभियान के जनक बाबा गाडगे की जयन्ती घूम धाम से सन्त गाडगे आश्रम, बस अड्डा रोड, इटावा मे महान संत गाडगे माहराज की मूर्ति पर मल्यापर्ण व पुष्पाजंलि कर मनायी तथा संत गाडगे महाराज के अनुयायी सुघर सिंह दिवाकर-अध्यक्ष, बृजेन्द्र-उपाध्यक्ष, रमेश चन्द्र-उपाध्यक्ष, छोटेलाल, अशर्फीलाल, दिलीप (छोटू) (वरिष्ठ फोटो ग्राफर), अनिल दिवाकर-जिलाध्यक्ष, गाडगे युवा महासभा, नन्द किशोर दिवाकर, रमेश, राम औतार, जगदीश, राकेश, सन्जू दिवाकर को अगंवस्त्र व फूलो की मालाओं से लाद कर अपना दल (एस), इटावा के पदाधिकारियो व सदस्यों ने स्वागत व सम्मान किया।
हरीशंकर पटेल “राष्ट्रीय सचिव” व्यापार मंच,अपना दल(एस) इटावा ने अपने उद्धबोधन मे कहा कि बाबा गाडगे अपने लिए नही समाज के लिए जिए थे, आपने अपने जीवन काल मे लगभग 6O संस्थाओं की स्थापना की जिसके अन्तगर्त स्कूल, धर्मशाला, छात्रावास तथा अस्पताल आदि का निर्माण कराया, बाबा गाडगे ग्राम स्वच्छता अभियान नाम का पुरूस्कार सन् 2002 से महाराष्ट्र सरकार चला रही है। विकास शाक्य “जिलाध्यक्ष”अपना दल(एस) इटावा ने बताया कि संत गाडगे बाबा जी पीडित मानवता, दया-करूणा, मानव कल्याण के लिए घर को त्याग कर जनहितकारी कार्यो में लिप्त हो गये थे। अपना दल (एस) के डाक्टर सुधीर (पंकज), अवधेश पटेल, दीपक सविता, अरूण दुबे, अमन पटेल, अकिंत सक्सेना, सन्दीप सक्सेना, जितेन्द्र कुशवाहा, अरविन्द कुशवाहा, धर्मेन्द्र, अनुज सविता, सूरज राठौर, केशव, रवि सविता, मंच का सफल संचालक-नन्द किशोर दिवाकर ने किया।