नितीश तिवारी/नादेमउ कन्नौज!! जनपद कन्नौज सौरिख थाना क्षेत्र मे पत्नी की विदा कराने गए पति को ससुराल पक्ष के लोगों ने बंधक बना लिया। पीड़ित युवक ने पुलिस को सूचना दी सूचना मिलते ही पहुंची पुलिस ने युवक को छुड़ाने को लेकर बातचीत की उसी दौरान ससुराल पक्ष के लोगों से तीखी नोकझोंक हुई। मामला थाना सौरिख के ककरहिया गांव का है।