कौशलेंद्र सिंह दिवाकर/इटावा!! इटावा महोत्सव मंच पर आज शाम 7 बजे से बॉलीवुड गीत- संगीत की एक रंगारंग शाम सभी को अपना दीवाना बनायेगी। बॉलीवुड के मशहूर प्लेबैक सिंगर असित त्रिपाठी का लाइव कंसर्ट युवाओं और इटावा के लोगों को महोत्सव की इस रंगीन शाम को और भी खुशनुमा बनाएगी। हाल के दिनों में असित के गाए हुए कई फिल्मी व एल्बम सॉन्ग युवाओं की जुबान पर चढ़े हुए हैं। इनमें फिल्म शादी में जरूर आना का रोमांटिक सॉन्ग तू बन जा गली बनारस की, बच्चा भीग गया, ओहदे निम्शा, लॉक डाउन गीत वक़्त कमजोर है काफी जाने पहचाने है। इस लाइव कंसर्ट में बॉलीवुड के कुछ और प्लेबैक सिंगर व दिल्ली का एक डांस बैंड ग्रुप भी परफॉर्म करेगा। आप सभी इष्टमित्रों, परिवार के साथ कार्यक्रम में सादर आमंत्रित है।