मुजम्मिल खान/मोहम्मदी!! धौरहरा खीरी पुलिस अधीक्षक महोदय खीरी द्वारा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहकर कार्यक्रम में बालिकाओं/छात्राओं/महिलाओं को बालिका सुरक्षा के प्रति जागरूक किया गया। कार्यक्रम के दौरान महोदय द्वारा शासन द्वारा महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान व उत्थान हेतु चलाए जा रहे विभिन्न योजनाओं की जानकारी देते हुए जागरूक किया गया। साथ ही आताप स्थिति में सहायता हेतु पुलिस विभाग द्वारा संचालित विभिन्न सेवाओं जैसे डायल 112,1090 शक्ति मोबाइल आदि के विषय में भी विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराई गयी। तत्पश्चात उल्लेखनीय कार्य करने वाली छात्राओं/बालिकाओं को उपहार भेंट कर उनका उत्साहवर्धन किया गया। तत्पश्चात थाना क्षेत्र के समस्त ग्राम चौकीदारों की गोष्ठी कर आगामी पंचायत चुनाव के दृष्टिगत सतर्कता बरतने एवं सजग रहकर समस्त सूचनाओं को थाना स्तर पर अंकित कराने के निर्देश दिए गए। साथ ही समस्त चौकीदारों को कंबल, सीटी डोरी व टाॅर्च भी वितरित किया गया। तदोपरांत थाना परिसर में नवनिर्मित उपनिरीक्षक कक्ष/आगंतुक कक्ष का उद्घाटन किया गया।