शोएब मलिक/मंगलोर!! वर्ष 2021 के ग्राम पंचायतों के चुनाव को लेकर पत्रकार सोनू कश्यप ने ज़िला हरिद्वार में अपनी टीम के सहयोग से मिशन गाँव गॉव के नाम से एक मुहिम चलाई जिसमे उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रो में जाकर ग्रामीण जनता से सीधा संवाद किया।सोनू कश्यप ने बताया कि इस मिशन के माध्यम से हम लोगों को उनके मौलिक अधिकारों के प्रति जागरूक कर रहे है ताकि आने वाले समय मे उन्हें अपने मत का सही चुनाव करना आना चाहिए, किसी के दबाव में आकर वोट ना डालना पड़े, एक अच्छी छवि रखने वाले पढ़े लिखे प्रत्यासी को अपना अनमोल वोट देकर जितना चाहिए।उन्होने ग्रामवासियों को बताया कि किसी के बहकावे में ना आये, क्योंकि जिस प्रत्याशी को आप जीता रहे है वो अगले 5 वर्ष तक आपका प्रतिनिधित्व करेगा। ज़िला हरिद्वार के ब्लाक नारसन में पड़ने वाले गाँव लाहबोली से मिशन गाँव गाँव की शुरुआत की गई जिसमे गाँव के लगभग 50 लोग शामिल रहे। गाँव के एक समाज सेवक युवा शोएब मलिक ने अपने ग्राम वासियों सहित देश की जनता को एक संदेश भी दिया जिसमें उन्होंने बताया कि देश को अगर शाक्षम बनाना है तो हमे सबसे पहले ग्रामीण क्षेत्रो की व्यवस्था को बदलना होगा जिसके लिए हमे वर्ष 2021 के आने वाले ग्रामपंचायत चुनाव में एक पढ़े लिखे व ईमानदारी की छवि रखने वाले युवा को विजयी बनाना होगा। ताकि वह अपने क्षेत्र का सही तरीके से विकास कर सके। इस मौके पर कार्यक्रम में अफजाल हसन, हेंद्र, मदन, अब्दुल करीम, रिंकू सैनी, शमशाद, शताब्दी, डाला, इरशाद, इंतजार समित गाँव के लगभग 50 लोग मौजूद रहे।