राजेश कुमार भारती/अररिया!! भूमि विवाद के आर में जम के हो रहा कुशासन, इसका कोई सुनने वाला नहीं, बीत गए 21 माह। एक ऐसा भूमि विवाद जो वर्षों से कई पुलिस अधिकारी, एसपी, लोक शिकायत निवारण आयोग के कार्यालय के चक्कर काटते काटते थक गया हो। जिस विवाद को कोई सुनने वाला हीं नहीं है। इस विवाद के आर में हो रहे कुशासन भी चरम पर है। नीतीश प्रमंडलीय आयुक्त के आदेश के 21 माह से अधिक समय बीतने के बाद अब भी सड़क की जमीन को खाली नहीं कराया गया है। सड़क की जमीन खाली कराने के लिए पीड़ित लगातार कार्यालयों का चक्कर काट रहे हैं लेकिन उनकी कोई सुन नहीं रहा है। खुटहा बैजनाथपुर पंचायत के चरैया निवासी प्रेम कुमार प्रणव ने लोक शिकायत निवारण अधिनियम के तहत परिवाद दायर कर सड़क की जमीन को पड़ोसी द्वारा अतिक्रमित कर बाधित किए जाने का आरोप लगाया है। अपर सम्हता ने सौओ को 30 दिनों में अतिक्रमित भूमि को खाली कर रास्ता चालू करना सुनिश्चित करने के निर्देश।
परिवादी ने प्रमंडलीय आयुक्त के समव अपील दाकर कर अनुपालन नहीं होने का आरोप लगाया। प्रमंडलीय आयुक्त ने परिवादी व लोक प्राधिकार सह अंचल पदाधिकारी को सुनने के बाद 15 दिनों में अतिक्रमित सड़क की जमीन को खाली कराकर प्रतिवेदन प्रस्तुत करने का निर्देश दिया। निर्देश के बाद से परिवादी आदेश की प्रति लेकर रोज अंचल कार्यलय का चक्कर लगाते फिर रहे हैं वहीं अंचल पदाधिकारी संजय कुमार ने बताया कि अतिक्रमित भूमि को खाली कराने के लिए पुलिस बल उपलब्ध कराने के लिए वरीय पदाधिकारी को प्रतिवेदन भेजा गया है बल मिलते ही खाली कारा दिया जाएगा।