राजीव कुमार भटनागर/शाहबाद!! उप जिलाधिकारी राकेश कुमार गुप्ता को सूचना मिली के साप्ताहिक बंदी के दिन भी पूरा बाजार खुल रहा है जिस पर उप जिलाधिकारी राकेश कुमार गुप्ता ने तहसीलदार महेंद्र बहादुर सिंह और नायब तहसीलदार हर्ष कुमार के साथ-साथ मार्केट इंस्पेक्टर को साथ लेकर पूरे बाजार को बंद कराया। उन्होंने व्यापारियों को चेतावनी भी दी कि यदि अगले सोमवार को साप्ताहिक बंदी के दिन भी दुकानें खुली पाई जाती हैं तब उनके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी। अधिकारियों के मार्केट में आने की सूचना पर व्यापारियों ने अपने-अपने प्रतिष्ठानों के शटर गिराना शुरू कर दिए थे, लेकिन अधिकारियों के निकलते ही कुछ व्यापारियों ने दोबारा अपने प्रतिष्ठानों को खोलना शुरू कर दिया। मना करने के बावजूद भी अपने प्रतिष्ठानों को दोबारा खोल लेने पर उप जिलाधिकारी ने नायब तहसीलदार को निर्देश दिया कि बीच-बीच में राउंड लगा कर खुली हुई दुकानों की वीडियोग्राफी करें ताकि उन पर कानूनी कार्रवाई की जा सके।