महेंद्र कुमार/नवाबगंज!! नवाबगंज थाना क्षेत्र के एक किसान राम आसरे की दुकान पर महेंद्र कुमार ने देखा कि राम आसरे कई चोकर की पैकेट खोलकर चोकर में चार्ट की मिलावट कर रहा है। किसान की निगाह पड़ी तो किसान राम आसरे से विरोध जताया राम आसरे ने किसान को जान से मरने की धमकी दी। किसान महेंद्र कुमार थाना नवाबगंज पुलिस थाने में इसकी शिकायत दर्ज़ कराई। पुलिस ने धमकी देने और मिलावटखोरी की धाराओं में आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज़ कर लिया है।