स्नेहा महाराणा/कटक!! प्रस्तावित नेताजी बस टर्मिनल कार्य जल्द से जल्द शुरू करने के लिए प्रशासन की ओर से सूचना दी गई है। कटक खान नगर स्थित माँ श्मशान काली मंदिर के विकास और इसके आसपास के पर्यावरण को सुन्दर करने के लिए मुख्यमंत्री ने 2 करोड़ रूपए स्वतंत्र अनुदान देने की घोषणा करने के बाद मंदिर के पुजारी, धार्मिक अनुष्ठान और स्थानीय लोग, स्थानीय चौद्वार विधायक सौभिक बिश्वाल और जिला मजिस्ट्रेट को इस संबंध में उठाए जाने वाले कदमों के बारे में सूचित किया गया। अनुदान के मुताबिक मंदिर की सुरक्षा और जरुरी कदम के मुताबिक मंदिर कॉम्प्लेक्स निर्माण करने के संबंध में जिलाधीश के साथ चर्चा की थी। भक्तों की भावना और उनके लिए सभी सुविधाओं के अलावा मंदिर के सुधार कार्य को प्राथमिकता देकर वस टर्मिनल कार्य शुरू होने की सूचना है।