सुप्रकाश बास्की/पाकुड़!! झारखंड पाकुड़ अंतर्गत शहरकोल में निखिल फर्नीचर दुकान का किया गया उद्घाटन। फर्नीचर दुकान के मालिक सुनीता भगत द्वारा फीता काटकर उद्घाटन किया गया। घर के सभी उपयोग वाले फर्नीचर इस दुकान पर उपलब्ध मिलेगा। अब पाकुड़ वासियों को फर्नीचर के लिए बाहर जाने की आवश्यकता नहीं होगी। सभी प्रकार के SMART WOOD कंपनी द्वारा निर्मित फर्नीचर उपलब्ध है।