राजकुमार जयसवाल/कैसरगंज!! कैसरगंज तहसील जरवल विकासखंड अंतर्गत ग्राम तप्पेसिपाह के कोटेदार राजकुमार जयसवाल मुख्यमंत्री के आदेशों का धज्जियां उड़ा रहे हैं आरोप है कि वह खुलेआम कालाबाजारी कर रहा है ऐसा नहीं कि इसकी जानकारी विभागीय अधिकारियों को नहीं है अफसर ग्रामीणों की शिकायत के बाद भी अंजान बने बैठे हुए हैं मल्हाहन पुरवा निवासी रामरति, बहादुर रमेश, रामपाल, बब्बन आदि का कहना है की कोटेदार दबंग किस्म का है वह यूनिट के हिसाब से कम राशन देकर ई-पास मशीन में कार्ड धारको का अंगूठा लगवा लेता है कोई इसका विरोध करता है तो गाली-गलौज करते हुए पिटाई करने पर अमादा हो जाता है बताया कि पहले भी कई कार्ड धारको के साथ अभद्रता कर चुका है गांव वालों के मुताबिक इसकी शिकायत पूर्ति विभाग के अधिकारियों से कई बार की गई है अफसरों ने कार्यवाई का भरोसा भी दिलाया बाद में कोटेदार से सांठगांठ कर शिकायती पत्र को रद्दी की तरह फैक दिया।