जगमाल सिंह/अलवर!! अलवर कोटकासिम बीबीरानी में दक्ष प्रजापति यूनियन ट्रस्ट परिवार की तरफ से 21 फरवरी रविवार 17वां शिविर का आयोजन हुआ समाजसेवी निक्की देवी प्रजापति द्वारा एवं सीताराम महाराज कालू दास महाराज ने दीप प्रज्वलन किया उनके साथ उपस्थित एडवोकेट कैलाश चंद रेवाड़ी, बाबूलाल सरपंच जटियाना, विनोद कुमार उपसरपंच तिगावाँ, राम किशोरजी प्रदेश उपाध्यक्ष कैलाश वकील, डॉ तुलसीराम, कालूराम रक्त दाताओं ने रिकॉर्ड तोड़ ब्लड डोनेट किया जिसमें महिला एवं संतो ने भी योगदान दीया एक छोटे से कस्बे में पहला आयोजन किया गया अनुमान लगाया गया था 25 से 30 ब्लड डोनेटर पहुंचेंगे। परंतु देखते देखते दोपहर 2:00 बजे सेंचुरी पार कर गए ब्लड देने वाले की भीड़ चलती रही शिविर में 157लोगो ने ब्लड दिया। ब्लड डोनेट करने वालों को जीवनधारा ब्लड बैंक की तरफ से एक शानदार घड़ी DPU परिवार की तरफ से शील्ड एवं प्रस्तुति पत्र देखकर सम्मानित किया शिविर में दूध, केला, फ्रूटी कॉफी एवं भोजन व्यवस्था का भी प्रोग्राम रखा गया बहुत ही शांतिपूर्ण से कार्यक्रम चला।