राजीव कुमार भटनागर/शाहबाद!! शक्ति धाम धर्मशाला में रविवार के दिन सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा की शुरुआत की गई जिसमें प्रथम दिवस पर द्वन्दकौरी प्रसंग के साथ आरम्भ किया गया। घनश्याम रस्तोगी द्वारा पूजन कार्य पूर्ण किया गया। भागवत कथा से पूर्व शाम लगभग 5 बजे कलश यात्रा निकाली गई जो जिलेदारान, मैन बाजार, बजरंग चौक, पालिका बाजार, स्टेट बैंक, रामलीला मैदान, मोहल्ला बरबलान होती हुई शक्ति धाम धर्मशाला में समाप्त हुई। उसके पश्चात शाम 7 बजे से रात्रि 10 बजे तक भागवत कथा का आयोजन कथा व्यास आचार्य नितिन भारद्वाज द्वारा किया गया।