अमीर आजाद/मधेपुरा!! मधेपुरा जिला के घैलाढ़ प्रखंड अंतर्गत वासुदेवा गांव में चल रहे चार दिवसीय दिना भदरी मेला का आयोजन किया गया था! चार दिवसीय दिना भदरी मेला में एक से बढ़कर एक कलाकारों के द्वारा भक्ति रंगारंग कार्यक्रम को दिखाया गया। वासुदेवा गांव के भक्त जनों 4 दिनों से मेला देखने के प्रति काफी उत्साह दिखे। दिना भदरी का मेला ऋषि देव समुदाय के लोगों काफी धूमधाम से लगाते हैं मेला काफी विधि विधान के साथ शुरू और समाप्त करते हैं आइए इसी क्रम में चार दिवसीय दिना भदरी मेला के समापन के दिन पहुंचे घैलाढ़ प्रखंड के जिला परिषद प्रतिनिधि समाजसेवी डॉ विनीत कुमार आर्यन एवं मधेपुरा राजद खेल प्रकोष्ठ के जिला उपाध्यक्ष विकास अकेला सहित तमाम ग्रामीण बंधु विधि विधान होम जाप मैं अपनी भागीदारी लेकर मेला का समापन किया! मेला आयोजन करता कमलेश्वरी सादा, मोहन सादा, चीनाय शादा, मदन सादा, अशोक सादा, रविंदर सादा, रामफल सादा, चंद्र सादा, बद्री सादा, राहुल सिंह, जालो सादा, लालकुन सादा, धनीकचंद्र सादा, राजकिशोर सादा, चुनु सादा, जनक सादा , बिंदुल सादा, दरोगी सादा,सुमित्रा देवी (पूर्व सरपंच) सहीत तमाम ग्रामीण बंधुओं के सहयोग से मेला का आयोजन किया गया था।