ओमप्रकाश नाग/कोंडागाँव!! एक दिवसीय अखिल भारतीय 32 गढ़ हल्बा समाज द्वरा महासभा व युवक युवती परिचय सम्मेलन कार्यक्रम बड़े डोंगर में आयोजित किया गया जहां मुख्य रूप से राज्यसभा सांसद फूलों देवी नेताम व विधायक केशकाल सन्तराम नेताम के आथित्य में सम्प्पन हुई कार्यक्रम पर सम्भाग के 32 गढ़ के समाज के लोग एकत्रित हुए कार्यक्रम का उद्देश्य मुख्य रूप से समाज को एकजुट करने सहित समाज के विकाश व अनुशासन को लेकर यह समेलन का आयोजन किया गया है इसके साथ ही समाज के उन युवक युवतियां जिन्होंने समाज का गौरव बढ़ाया है इसको लेकर उन सभी का उत्साह वर्धन करने सहित समाज के गतिविधियों से उन्हें अवगत करा अनेक विवाहित महिलाओं को उनके नियम का पालन करने का जा जानकारी सहित समाज के विभिन्न दायित्व को जवाबदारी के साथ निर्वहन करने अनेक कार्यक्रम आयोजित किया गया कार्यक्रम अवसर के 32 गढ़ के बड़े पदाधिकारी उपस्तिथ हुए। इस बीच 32 गढ़ के पदाधिकारी द्वरा सम्मेलन में पधारे सभी जनो का पंजीयन भी कियॉ गया इसके जिसमे 300 से अधिक युवक युवतियों ने पंजीयन करवाया। कार्यक्रम अवसर को सम्बोधन करते हुए बस्तर विकास प्राधिकरण के विधायक सन्त राम नेताम ने बताया कि 32 गढ़ हल्बा का यह विशाल सम्मेलन मेरे विधानसभा क्षेत्र में हुआ इसके लिए में समाज का आभारी हूं जिन्होंने 32 गढ़ से पधारे लोगो का सम्मेलन बड़े डोंगर बस्तर की राजधानी में करवाया इसके साथ ही समाज का यह बहोत ही सराहनीय पहल है जिससे 32गढ़ के युवक युवतियां एक दूसरे से पहचान रहेगा बन्गोली में हल्बा समाज का सामुदायिक भवन व बड़े डोंगर में गेंद सिंग की मूर्ति निर्माण का मंच के माध्यम से 3 लाख घोषणा किया। इस बीच बस्तर सांसद फूलों देवी नेताम ने बताया कि समाज प्रमुखों द्वारा इस तरह सम्मेलन करना समाज को एकत्रित करना समाज के विकास में सराहनीय पहल है जिसको लेकर उन्होंने सभा को सम्बोधन करते हुए समाज के लिए गौरव की बात की इसके साथ ही समाज मे नव विवाहित युवक युवतिया को समाज के गतिविधियां सहित धार्मिक संस्कृति से अवगत कराने यह प्रयास होता है। इस अवसर पर मुख्य रूप से 32 गढ़ हल्बा समाज बस्तर संभाग के विभिन्न पदाधिकारि उपस्थित हुए इस बीच उत्क्रष्ट कार्य व प्रदर्शन करने वालो को सम्मानित किया गया कार्यक्रम का संचालन निज सचिव विधायक केशकाल व हल्बा महासचिव अमरनाथ राणा ने किया।