दीपक कुमार/बिहार!! गया जि़ले के वजीरगंज प्रखंड के ई-किसान भवन के प्रांगण में शनिवार क़ो प्रखंड प्रमुख फुलवा देवी की अध्यक्षता में पंचायत समिति सदस्य की बैठक शांतिपूर्वक संपन्न हुआ। बैठक के प्रारंभ में ही सदन द्वारा गत बैठक की समीक्षा की गई। करीब 11:30 बजे बैठक की कार्यवाही प्रारंभ होते ही सर्वप्रथम वजीरगंज विधानसभा क्षेत्र के नवनिर्वाचित विधायक वीरेंद्र सिंह को प्रखंड प्रमुख फुलवा देवी एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी आनंद प्रकाश ने पुष्पगुच्छ देकर एवं अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया। पक्ष एवं विपक्ष के बीच जारी बहस के उपरान्त बैठक में एक करोड़ 20 लाख की योजना सदन में बहुमत के आधार पर पारित किया गया। बैठक में कृषि विभाग, शिक्षा विभाग, समेकित बाल विकास परियोजना, मनरेगा कार्यालय, राजस्व विभाग, स्वास्थ्य विभाग, इंदिरा आवास योजना एवं प्रधानमंत्री आवास योजना के कार्यकलाप पर सदन में मौजूद सदस्यों द्वारा कई सवाल किए गए जिसका विभागीय पदाधिकारियों द्वारा स्पष्ट जवाब देने का प्रयास किया गया। इसी बीच प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी के अनुपस्थित रहने पर सदन ने निंदा का प्रस्ताव पारित किया। साथ ही साथ इंदिरा आवास योजना में सहायकों के द्वारा मनमानी किए जाने का भी आरोप लगाया गया। इस मौके पर उप प्रमुख ललन प्रसाद यादव, पंचायत मुखिया रूपेंद्र प्रताप सिंह, मनोज सिंह चंद्रिका देवी, मोहिनी देवी, पंचायत समिति सदस्य बालेश्वर प्रसाद, शशि भूषण प्रसाद आदि सहित सभी पंचायतों के प्रतिनिधि गण मौजूद थे।