राजेन्द्र सिह चौहान/उत्तरकाशी!! क्षेत्र पंचायत नौगांव की बैठक ब्लाक प्रमुख सरोज पंवार की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में राज्यमंत्री जगवीर सिंह भंडारी, जिलाधिकारी मयूर दीक्षित, यमुनोत्री विधायक केदार सिंह रावत भी उपस्थित रहे। बीडीसी नौगांव में राष्ट्रीय राजमार्ग के विभागीय कार्यो पर चर्चा की गई जिसमें विकास नगर-बड़कोट राष्ट्रीय राजमार्ग चौड़ीकरण व डामरीकरण, बड़कोट में राष्ट्रीय राजमार्ग मार्ग की डीपीआर के सम्बंध में एवं हॉस्पिटल एवं स्कूल के पास राष्ट्रीय राजमार्ग पर ब्रेकर लगाने की मांग सदन में की गई।
जिस पर जिलाधकारी ने अस्पताल व विद्यालय में आवाजाही को देखते हुए ईई एनएच को सड़क के दोनों ओर ब्रेकर लगाने के निर्देश दिए। बड़कोट राड़ी ओरछा बैंड के बीच बोल्डर हटाने, सारी गाड़ बैंड के पास दीवार लगाने की मांग की गई। सारी-कंडारी मोटर मार्ग की बदहाल स्थिति की बात सदन में उठाई गई। राजगढ़ी, गंगटाड़ी पुल, गडोली से राजगढ़ी मोटर मार्ग पेच वर्क, सियोरी मोटर मार्ग विस्तारीकरण, बिली-नरयूंका सड़क मार्ग, कोटी-जावड़ा सड़क का मामला सदन में उठाया गया, सियोरी सड़क मार्ग की पेंटिंग उखड़ने का मामला भी सदन में उठाया गया। जिस पर दुबारा पेंटिंग करने का भरोसा ईई द्वारा दिया गया। ग्राम प्रधान तियाँ द्वारा तियाँ-देवराणा मोटर मार्ग डामरीकरण की मांग सदन में की। प्रधान पोंटी ने डालिया गांव के लिए सड़क की मांग सदन में उठाई, न्युरका बैंड से खापलां गांव सड़क को गड्ढे भरान के साथ ही डामरीकरण करने की मांग की गई। तिजोरी-भौंती मोटर मार्ग, चामी सयूनी मोटर मार्ग गड्ढे भरान, पौंनगांव सड़क मार्ग का मामला सदन में उठाया गया।
वहीं पीएमजीएसवाई के कार्यों पर चर्चा के दौरान सदन में पोन्टी मोल्डा मोटर मार्ग प्रतिकर का मामला, स्यालना-बंसारी मोटर मार्ग डंपिंग जोन, भाटिया सड़क मार्ग डामरीकरण का मामला सदन में उठाया गया। जिलाधिकारी दीक्षित ने कहा कि “सड़क से सम्बंधित जो भी समस्या सदस्यगणों द्वारा सदन में उजागर की है उनका हर सम्भव निस्तारण किया जाएगा तथा अधिशासी अभियंता एनएच व लोनिवि को एक सप्ताह के भीतर सड़क गड्डा मुक्त करने के निर्देश दिए”।