बीरेन्द्र कुमार/बिहार!! बिहार पंचायत चुनाव की तैयारी जोरों पर है। पंचायत राज विभाग के इस नए नियम के कारण कई लोग इस बार चुनाव नहीं लड़ पाएंगे। पंचायती राज विभाग के अनुसार नल-जल योजना का कार्य पूरा नहीं करने वाले जन प्रतिनिधि इस बार पंचायत चुनाव में हिस्सा नहीं ले सकेंगे। पंचायती राज विभाग इसकी सूची बना रहा है। जिले के किन ग्राम पंचायतों-वार्डों में मुख्यमंत्री ग्रामीण पेयजल निश्चय योजना पूरी नहीं हुई है, इसकी जानकारी जुटाने का कार्य किया जा रहा है। विभाग का कहना है कि पंचायती राज अधिनियम में यह प्रावधान है कि चुने हुए जनप्रतिनिधियों द्वारा दायित्वों का निर्वहन में जान बूझकर कोताही बरतना, पद से हटाये जाने का आधार है। इसी को आधार बनाते हुए नल-जल योजना पूरा नहीं करने वालों को अगले चुनाव में अयोग्य घोषित किया जाएगा। इसके लिए विभाग प्रस्ताव तैयार कर रहा है।