अश्विन यादव/उज्जैन!! उज्जैन के श्रमजीवी पत्रकार संगठन द्वारा किया गया कार्यक्रम, कार्यक्रम में बड़ी संख्या में पत्रकार साथी मौजूद थे। शनिवार दोपहर फ्रीगंज स्थित मीडिया कार्यालय पर किया गया कार्यक्रम, श्रमजीवी पत्रकार संगठन जिला इकाई उज्जैन के वरिष्ठ पदाधिकारी एवं कार्यकारणी सदस्य मौजूद रहे। जिसमे श्रमजीवी पत्रकार संगठन से जिला इकाई के प्रांतीय कार्यकारी अध्यक्ष-राजेंद्र पुरोहित, संभाग अध्यक्ष-राजेंद्र राठौर, संभाग कोषाध्यक्ष-अरुण राठौर, संभाग सचिव- रामचंद्र गिरी, जिला अध्यक्ष- राजेंद्र अग्रवाल, जिला महासचव- हेमन्त भोपाळे,बृजेश परमार, अश्विन यादव, मो सईद, मनीष चांदवानी आदि लोग मौजूद रहे। बड़े हर्ष उल्लास के साथ कार्यक्रम का संचालन किया गया। श्रमजीवी पत्रकार संगठन के सभी वरिष्ठजनों एवं पत्रकार साथियो का पुष्पमाला से स्वागत सत्कार किया गया। सभी श्रमजीवी पत्रकार साथियो को प्रेस कार्ड वितरण किया गया एवं संगठन के पदाधिकारियों द्वारा पत्रकारों के हितों के लिए प्रमुख बिन्दुओ पर पिरिचर्चा की गई। कार्ड वितरण के बाद कार्यक्रम का समापन चाय ओर नाश्ते के साथ किया गया।