राजेश गोविल/खुर्जा!! महाराणा प्रताप चौक पर महाराणा प्रताप के चबूतरे का कार्य प्रारंभ हुआ जिसमें सर्व सहमति से नियर्ण हुआ चबूतरे की ऊंचाई 8 फीट और चबूतरे के ऊपर प्रतिमा की ऊंचाई 10 फीट तय हुई जिसका अनावरण 9 मई महाराणा प्रताप की जयंती पर करना सुनिश्चित हुआ और अलीगढ़ चुंगी का नाम बदल कर महाराणा प्रताप चौक रखा गया आज से उसे महाराणा प्रताप चौक के नाम से जाना जायेगा और मौके पर रौकी जादौन, अजय ठाकुर, मुनेश प्रताप सिंह, नरेश सोलंकी, रघु ठाकुर, दिनेश ठाकुर, एमपी राणा, विकास राघव, मोहित, विकास चौहान, राजीव सोलंकी, दीपक पुंडीर, योगेश, सल्लू आदि मौजूद रहे।