दिलीप शुक्ला/साल्हेवारा!! राजनांदगांव कवर्धा लोकसभा के सांसद संतोष पांडेय के अनुसंशा पर प्रबन्ध निदेशक एनर्जी एफिशिएंसी सर्विसेज लिमिटेड नई दिल्ली के द्वारा अटल ज्योति योजना के माध्यम से वनांचल क्षेत्र के बकरकट्टा, समनापुर, पैलीमेटा, रामपूर, कोसमर्रा, कोपरो, जिराटोला, मोहगांव, भाजीडोंगरी, एवं दरवानटोला में सौर उर्जा द्वारा चलित स्ट्रीट लाईट लगाया गया है जिससे गाँव के चौंक चौराहों में उजाला बना रहता है। जिसके लिए वनांचल क्षेत्र के जनता सहित भाजपा साल्हेवारा के मण्डल अध्यक्ष निजाम सिंह मण्डावी, महामंत्री परासर ठाकरे, मुकचन्द नायक, मनोज अग्रवाल, देवसिंह ठाकुर, ललित सोनी, अनुज साहू, संतोष ठाकुर, अमरसिंह मेरावी, प्रहलाद मरकाम, प्यारे लाल पोर्ते, महेंद्र यादव, तुलसी यादव, दुर्गा अग्रवाल, संतोष शर्मा, नान्हेराम पटेल, ललिता मानिकपुरी, इंद्राणी वर्मा, रविशंकर मरकाम, भुनेश्वर सेन, जॉनी मशखरे, देवलाल साहू, माखन जंघेल, सुरेश भेंडी, सागर प्रजापति, पंकज मशखरे, मुजंन यादव संतोष नामदेव शिव साहु धुरवा राम करन बाई चौरे, रामलाल जंधेल, ओमकर यादव, धिराजी, आशमिर खान, शिवयादव, संतोष यादव, देवनाथ यादव, बिसनु ठाकरे, मननु सागरे आदि ने सांसद संतोष पांडेय का आभार व्यक्त किया है।