कौशलेंद्र सिंह दिवाकर/मैनपुरी!!
- किशनी थाना क्षेत्र के डांडी भट्टा-मनिगांव रोड पर बाइक सवार लुटेरों ने लूट की घटना को दिया अंजाम।
- मायके से भाई के साथ बाइक से महिला जा रही थी ससुराल।
- घटना की सूचना मिलते ही अपर पुलिस अधीक्षक व सीओ भोगांव घटनास्थल पर पहुंचे।
- पीड़िता से ली घटना की तहरीर। तहरीर के आधार पर जाँच प्रारम्भ।
- इस रोड पर पहले भी हो चुकी है लूटपाट जैसी कई घटनाएं।