जिला पुलिस अधीक्षक जोधपुर ग्रामीण अनिल कयाल ने बताया कि जिलें भर में मादक पदार्थो के विरूद्ध चलाये जा रहें अभियान के तहत आज दिनांक 19 फरवरी 2021 को जिला स्पेशल टीम द्वारा पुलिस थाना देचू के साथ देचू थाना हल्के में गुमानपुरा में बड़ी कार्यवाही करते हुये भारी मात्रा में मादक पदार्थ यथा डोडा पोस्त, अफीम दुध, नशीली गोलियों सहित डोडा पोस्त पैकिंग व पीसने के प्लांट के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मादक पदार्थो की रोकथाम व तस्करों की धड़पकड़ के लिये चलाये जा रहे अभियान के तहत जिला स्पेशल टीम को विशेष निर्देश दिये गये जिस पर प्रभारी राकेश ख्यालिया नि.पु मय टीम द्वारा आसूचना एकत्रित की गयी जिसके तहत देचू थाना हल्का में गुमानपुरा के पास मेगा हाई – वे पर संचालित होटल जम्भेष्वर भोजनालय व विष्णु होटल द्वारा अवैध रूप से डोडा पोस्त, अफीम दुध व नषीली गोलियां की सूचना पर सुनील कुमार पंवार अति.पुलिस अधीक्षक जोधपुर ग्रामीण व राजूराम वृताधिकारी बालसेर के निर्देषन में थानाधिकारी पुलिस थाना देचू हनुमानाराम उ.नि. के साथ स्पेशल टीम द्वारा होटल संचालक सोहनलाल विष्नोई व माणकराम कड़वासरा के बारें में आसूचना एकत्रित की गयी जिससे आधार पर जानकारी प्राप्त हुयी की उक्त संदिग्ध तस्करों द्वारा अपने घर पर अवैध मादक पदार्थो का भण्डारण कर रखा है। इस पर मेगा हाई वे पर स्थित होटल जम्भेष्वर भोजनालय व विष्णु होटल तथा उसके पास स्थित होटल संचालक सोहनलाल विष्नोई व माणकराम कड़वासरा के रहवासी मकान पर दबिंष दी गयी तो कुल 60 किलोग्राम डोडा पोस्त, 700 ग्राम अफीम दुध, नषीली गोलियां-5330 तथा साथ में पैकिग करने हेतु इलेक्ट्रोनिक काटा, डोडा पोस्त पैकिग करने हेतु इलेक्ट्रोनिक सिलाई मषीन, डोडा पोस्त पिसने की चक्की, पिन करने की मषीन, मिक्सी के साथ भारी मात्रा में प्लास्टिक की अलग-अलग प्रकार की थैलियों बरामद की गयी। इस कार्यवाही पर तस्कर मुलजिमगण सोहनलाल पुत्र मुल्तानाराम कड़वासरा विष्नोई उम्र 35 वर्ष, निवासी गुमानपुरा थाना देचू जोधपुर व माणकराम पुत्र बरसिंगाराम कड़वासरा विष्नोई उम्र 65 वर्ष, निवासी गुमानपुरा थाना देचू जोधपुर को दस्तयाब कर गिरफ्तार किया गया। उक्त तस्कर मुलजिमानों को गिरफ्तार कर मादक पदार्थो को पुलिस कब्जे में लिया जाकर एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमे दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान प्रारम्भ किया गया।
पुलिस टीम – जिला पुलिस अधीक्षक जोधपुर ग्रामीण द्वारा उक्त कार्यवाही पर जिला स्पेषल टीम व थाना हल्का के श्री राकेष ख्यालिया नि.पु., हनुमानाराम उ.नि, अमानाराम सउनि, श्रवणकुमार, देवाराम विष्नोई, मोहनराम, भवानी चैधरी, गोपालराम, सेठाराम विष्नोई, किषोर दुग्तावा, रमेष मूलेवा, चम्पालाल, भगवानाराम, सीता, हरचंद राम, दिनेषकुमार, पन्नाराम को पुरूस्कृत करने की घोषणा की।