लक्ष्मण/आजमगढ़!! गंभीरपुर थाना क्षेत्र के मुहम्मदपुर आजमगढ़ मार्ग पर फरिहा मोड़ के पास सुबह लगभग 10:00 बजे ट्रक की चपेट में आने से एक लगभग 82 वर्षीय वृद्ध की मौत हो गई बताया जाता है कि गंभीरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम जमीन मुहम्मदपुर निवासी शिवकुमार चौहान पुत्र महंगू चौहान नित्य की भांति अपने घर से साइकल से मुहम्मदपुर साइकिलिंग करने निकले थे घर से मुहम्मदपुर मगई नदी पुल से पहले फरिहा मोड़ पर जैसे ही पहुंचे मुहम्मदपुर की तरफ से आजमगढ़ जा रही ट्रेलर की चपेट में आ गए ट्रेलर का पहिया उनके सिर से आधे शरीर पर चढ़ गया और मौके पर मौत हो गई शव की शिनाख्त नहीं हो पा रही थी वही बगल में स्थित सैनिक ढाबा है ढाबे पर बैठे लोगों ने जूता कपड़े से पहचान कर उनके परिजन को सूचना दी परिजनों ने शव की शिनाख्त की। और थाना गंभीरपुर को सूचना दी गई शव को थाना गंभीरपुर की पुलिस ने पोस्टमार्टम हेतु जिला अस्पताल भेज दिया। भाग रहे ट्रक को पुलिस की सूचना पर अमौड़ा मोहिउद्दीन पुर के पास पुलिस ने पकड़ लिया ट्रक को थाने लाई वहीं मृतक के साले के लड़के दिवाकर चौहान ने थाने में तहरीर दी।