महेंद्र कुमार/प्रयागराज!! तेज रफ्तार ट्रक ने युवक को कुचला। युवक की मौके पर ही मौत। ट्रक ड्राइवर ट्रक लेकर भागने में कामयाब रहा। घटनास्थल कौड़िहार बाजार लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग की है। युवक होलागढ़ थाना क्षेत्र का रहने वाला था। युवक के मां-बाप ने रोते बिलखते घटनास्थल पर पहुंच आरोप लगाया “ये एक्सीडेंट नहीं हत्या है। चुनावी रंजिश को लेकर युवक को मरवाया गया”। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस का कहना है जांच में जो दोषी पाया गया उसे बख्सा नहीं जाएगा।