शिवा कांत गोस्वामी/करनैलगंज!! करनैलगंज गोंडा नवागत उपजिलाधिकारी शत्रोधन पाठक का बार एसोसिएशन कर्नलगंज ने किया जोरदार स्वागत और वहीं दूसरी तरफ पिछले एक वर्षों से कार्यरत उप जिलाधिकारी करनैलगंज ज्ञान चंद गुप्ता का किया भावपूर्ण विदाई नवागत उप जिलाधिकारी कर्नेलगंज कारवार संभालते हुए कहां की बार और बेंच के बीच अच्छा व्यवहार बना रहेगा आगामी पंचायत चुनाव पंचायत चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न कराना उनकी प्राथमिकता होगी व अधिकारियों एवं फरियादियों को सुचार रूप से समय पर न्याय मिल सके इसके लिए हर संभव प्रयास रहेगा करनैलगंज बार एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय कुमार मिश्रा व मंत्री सूर्यकांत तिवारी माला पहनाकर क्या स्वागत इस मौके पर वरिष्ठ अधिवक्ता सुभाष तिवारी वीरेंद्र पाठक कृष्ण कुमार मिश्रा हृदय नारायण मिश्रा त्रिलोकी नाथ तिवारी धर्मेंद्र मिश्रा प्रताप बली सिंह वीरेंद्र बहादुर श्यामधर शुक्ला अरुण कुमार मिश्रा केडी सिंह राम सभा मिश्रा सुरेश तिवारी संदीप कुमार वाजपेई दिनेश गोस्वामी रमेश चंद अवध राज गोस्वामी व समस्त अधिवक्ता गण मौजूद रहे।