शिवा कांत गोस्वामी/गोंडा!! गोंडा आयुक्त, देवीपाटन मंडल एसवीएस रंगाराव ने मंडल मुख्यालय में संचालित हो रही मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के अंतर्गत मंडल के प्रतियोगी छात्र-छात्राओं की कोचिंग के साथ ही साथ उनकी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी ठीक प्रकार से हो सके, इसके लिए उन्होंने आज राजकीय जिला पुस्तकालय गोंडा का निरीक्षण कर पुस्तकालय के विस्तारीकरण व अन्य व्यवस्थाओंं हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया है। आयुक्त ने राजकीय पुस्तकालय में अध्ययन करने वालों की बैठने की व्यवस्था, पुस्तकों व पत्र-पत्रिकाओं की की उपलब्धता तथा अन्य व्यवस्थाओं का विभिन्न कक्षों में जाकर अवलोकन किया तथा पुस्तकालय के ऊपरी भाग में स्थित कमरों का अवलोकन कर उसका भी उपयोग करने तथा पुस्तकालय का विस्तारीकरण कर भरपूर अध्ययन सामग्री की उपलब्धता सुनिश्चित कराए जाने के निर्देश दिए हैं ताकि मंडल मुख्यालय की इस राजकीय जिला पुस्तकालय का लाभ मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के अंतर्गत कोचिंग में अध्ययन करने वाले प्रतियोगी छात्र-छात्राओं के साथ ही साथ अन्य विद्यार्थियों को भी मिल सके। मंडल स्तर के इस पुस्तकालय के सुदृढ़ीकरण से मंडल के प्रतियोगी विद्यार्थी कोचिंग के साथ ही इस राजकीय जिला पुस्तकालय के माध्यम से अपनी तैयारी करके विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में प्रतिभाग कर अपना भविष्य संवार सकेंगे। आयुक्त के निरीक्षण के दौरान जिला विद्यालय निरीक्षक राकेश कुमार तथा प्रधानाचार्य जीआईसी अरुण कुमार तिवारी भी उपस्थित रहे।