अमर चंद पटेल/प्रयागराज!! घूरपुर प्रयागराज नंबर प्लेट फर्जी लगवा पर चल रहा ट्रक को पुलिस टीम ने जांच के दौरान पकड़ा। मौके पर पुलिस ने घेराबंदी करके ट्रक चालक समेत पकड़ लिया और छानबीन में जुट गई प्राप्त जानकारी के अनुसार रमेश पटेल पुत्र राम नारायण ग्राम बोगी घूरपुर ने अपनी 14 चक्का ट्रक को किराए पर दिया था लगभग साल भर न तो उनकी गाड़ी का किराया मिल रहा था और न ही गाड़ी का पता चल रहा था। पुलिस प्रशासन में बसंत पंचमी पर बड़े पैमाने पर वाहनों को शहर में प्रवेश वर्जित करके रीवा रोड के बगल इरादतगंज ग्राउंड में बड़ी संख्या में गाड़ी खड़ी करवा रखी थी। उनमें से एक गाड़ी 14 चक्का रमेश पटेल की भी खड़ी थी जिसका नंबर प्लेट बदलकर दूसरा नंबर प्लेट लगवा रखा था उधर से गुजर रहे रमेश पटेल की नजर गाड़ी पर पड़ी तो उनको लगा यह गाड़ी हमारी है। तब वे गाड़ी पास जाकर देखा तो गाड़ी का चेचिस नंबर, इंजन नंबर उनकी ही गाड़ी का निकला उक्त भुक्तभोगी ने थाना जाकर लिखित शिकायत की तो घूरपुर थाने की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कार्यवाही की।