प्रिंसपाल कुमार/जालंधर!! देश भर में पिछले करीब 3 महीने से जारी 3 नए कृषि क़ानूनों के विरोध में किसान आंदोलन के समर्थन में पंजाब के गुरदासपुर जिले के बटाला तहसील का एक युवक किसानों के संघर्ष को अंजाम तक पहुँचाने के लिए 500 किलोमीटर तक दौड़ेगा। ज्ञात रहे सरकार द्वारा लाये गए कृषि कानून का किसान विरोध कर रहे हैं और विरोध करते हुए करीब 200 से अधिक किसान अपनी जान भी गवा चुके हैं। दूसरी तरफ सरकार ने भी साफ कर दिया है कि वह कानून वापसी के अलावा किसी भी मुद्दे पर बात को तैयार है। किसान आंदोलन को देश के साथ-साथ विदेशी हस्तियों का भी समर्थन मिला मिला है।