शोएब मलिक/मंगलौर!! मंगलौर के नारसन ब्लॉक अध्यक्ष पद के लिए शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया यह आयोजन उत्तराखंड आंगनबाड़ी संघ के बैनर तले किया गया यह आयोजन प्रदेश महामंत्री श्रीमती सुशीला खत्री की उपस्थिति में शुरू हुआ नारसन ब्लॉक की सभी आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने फूलमाला देकर ब्लॉक अध्यक्ष बनी कविता चौधरी को बधाई दी वही प्रदेश महामंत्री सुशीला खत्री ने बताया राज्य में सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की किसी भी प्रकार की समस्या को संगठन से जुड़े अधिकारियों के द्वारा हल किया जाएगा आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को पिछले कुछ महीनों से वेतन अभी तक नहीं मिल पाया साथ ही वेतन को बढ़ाने की मांग को सरकार के सामने रखा जाएगा और आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं की सभी परेशानियों का संगठन के द्वारा समाधान किया जाएगा वही ब्लॉक नारसन अध्यक्ष बनी कविता चौधरी ने बताया वे अपने पद पर ईमानदार और निष्ठा से कार्य करेगी और संघ को अपनी ओर से भरपूर सहयोग करेगी अध्यक्ष होने के नाते सभी आंगनबाड़ियों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर कार्य करेंगी।