सुप्रकाश बास्की/गोपालपुर!! झारखंड पाकुड़ जिला के हिरणपुर अंतर्गत गोपालपुर में आदिवासी एभेन गाँवता कमेटी द्वारा 16 टीमों का फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। फाइनल प्रतियोगिता मे ब्लैक टाइगर कोलकाता वर्सेस एफसी आमड़ापाडा पाकुड के बीच खेला गया। ब्लैक टाइगर कोलकाता एक गोल से विजय हासिल किया। कमेटी की तरफ से विजई टीम को डेढ़ लाख रुपए व दूसरी टीम को एक लाख रुपए इनाम दिया गया। मुख्य अतिथि के रूप में पाकुड़ एस डी पी ओ अजीत कुमार विमल, हिरणपुर थाना प्रभारी अमित कुमार तिवारी, प्रधान रामजी, हाँसदा, जोसेफ हेमरोम, सुशील कुमार, जॉन जनतु, स्टीफन किस्कू, विजय किस्कू तथा सैकड़ों दर्शक उपस्थित थे।