दिलीप शुक्ला/साल्हेवारा!! खैरागढ़ विधायक राजा देवव्रत सिंह ने लोक निर्माण विभाग की रेंगाखार से सहसपुर की लगभग 2400 मीटर की लम्बाई वाली लागत 3 करोड़ 84 लाख की सड़क का भूमिपूजन किया व ग्रामपंचायत गोलरडीह व ग्राम पंचायत सरइपतेरा में विभिन्न विकास कार्यों की घोषणा की।