देश दीपक शुक्ला/टड़ियावां!! विकास क्षेत्र हरियावाँ एवं थाना टड़ियावां क्षेत्र के गाँव बीघारामपुर मजरा मुरादपुर के निवासी रामदास पुत्र प्रभू ने जिलाधिकारी, मुख्यमंत्री, राज्यपाल सहित देश के प्रधानमंत्री व बैंकिंग लोकपाल से ऑनलाइन लोकवाणी आदि के माध्यम से शिकायत कर बताया कि उसके ग्राम प्रधान द्वारा काला धन टैक्स चोरी/सफेद धन करने की नीयत से जनता के खाते में डालें जाने वाले पैसे मांगने पर भयभीत जनता द्वारा ना दिए जाने। प्रधान, फील्ड ऑफिसर एवं प्रधान के सहयोगी अराजक तत्वों द्वारा धमकी दिया जाने लगा वही ग्राम पंचायत के लगभग 12 से 13 अन्य खातों में भी पैसा जमा होने की जानकारी होने पर प्रधान द्वारा दबाव बनाकर पुलिस द्वारा फर्जी रिपोर्ट निस्तारण भिजवाए जाने की सक्षम जाँच पीड़ित द्वारा एजेंसी ई डी एस आई टी सी आई डी सीबीआई आदि से कराने की मांग की गई पीढ़ी द्वारा कहा गया आवेदन के श्रोता की जानकारी करके आवश्यक कानूनी कार्यवाही करवाकर दोषियों को दंड दिलाया जाए दिसंबर इसमें ग्राम प्रधान चुन्नीलाल पुत्र द्वारा 15 से 20 खातों में 500000रु. डाला गया। जिसकी कुल धनराशि करीब 80 लाख रुपए से अधिक है आय श्रोता जो प्रधान एवं उसके जनप्रतिनिधियों द्वारा पीड़ित को बताया गया कि यह पैसा पीडब्ल्यूडी के द्वारा आप लोगों के खाते में डलवाया है जिसे निकालकर हमें दो तुमको भी खर्चा मिलेगा इसके साथ ही यह भी बताया गया कि आप पैसा धान लेवी मक्का की खरीदारी लेबी आदि का है जिसका 31 दिसंबर बीते वर्ष को फर्जी पत्र दिया गया कुछ पैसा धोखे से आ गया है निकाल कर दे दो नहीं तो बैंक वाले तुम लोगों का घर खुदवा डालेंगे आज धमकियां देकर डरा धमका गया पीढ़ी द्वारा बैंक मैनेजर वह फील्ड ऑफिसर एवं अज्ञात व्यक्ति भेजे गए जिन्होंने 200000रु का लालच देने की बात कही यह भी बताया गया और बैंक कर्मियों द्वारा सुभाष समझौता करने की बात कही गई द्वारा सरकारी धन की जांच होने पर कहा गया कि हम पैसा निकालकर नहीं देंगे जिसके बाद उपरोक्त जिम्मेदारों एवं बैंक कर्मियों द्वारा पीड़ित युवक का खाता ला करा दिया गया जिसके बाद पीड़ित ने उक्त रईस खजाने को निष्पक्ष जांच कराने के लिए जिला स्तर से के अधिकारियों से न्याय निष्पक्ष जांच कराने की गुहार लगाई जिला प्रशासन के अधिकारियों द्वारा संज्ञान लेने व जांच ना होने एवं स्थानीय पुलिस द्वारा पीड़ित को बार-बार प्रताड़ित किया गया जिसके बाद पीड़ित रामदास ने देश के प्रधानमंत्री प्रदेश के मुख्यमंत्री राज्यपाल एवं बैंकिंग लोकपाल को शिकायत कर निष्पक्ष ईडी आई बी व सी आई डी आदि से जांच कराने की मांग की गई है अब देखना यह है कि इसमें किस स्तर तक निष्पक्ष जांच होगी या जिला स्तर के अधिकारियों की तरह दोबारा फिर से पीड़ित की शिकायत को ठंडे बस्ते में डाल दिया जाएगा हालांकि पीड़ित ने यह भी कहा है कि अगर इसकी निष्पक्ष जांच नहीं हुई तो हम राज्यपाल व प्रधानमंत्री महोदय से मिलकर अपनी बात को रखेंगे पूरी ना होने पर वही आत्मदाह कर लेंगे।