राजेश कुमार भारती/बिहार!! 17/02/2021 से 15/03/2021 तक ट्रेनिंग में शामिल होने वाले मधेपुरा सहरसा सुपौल पूर्णिया अररिया कटिहार जिले के इच्छुक दस हजार बढ़ई मिस्त्री प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना अंतर्गत ट्रेनिंग मे शामिल हो सकते हैं बढ़ई मिस्त्री को प्रशिक्षण दिया जाएगा प्रशिक्षण उपरांत पूर्ण ज्ञान मान्यता प्राप्त सर्टिफिकेट वितरण परीक्षा के 2 माह बाद सर्टिफिकेट वितरण किया जाएगा। इच्छुक बढ़ई मिस्त्री अपना आवेदन 17/02/2021 से 15/03/2021 तक अपना आधार कार्ड बैंक पासबुक का छाया प्रति एक फोटो दो मोबाइल नंबर माता का नाम जमा करने के लिए गोविन्द शर्मा से संपर्क कर सारे डॉक्यूमेंट जमा कर दें।
कलवारा वार्ड नंबर 12 प्रखंड सिंघेश्वर जिला मधेपुरा मो. 7631815626/9430452133 संपर्क करें।