संजय वर्मा/नवादा!! हिसुआ पश्चिमी भाग 3 से भावी जिला परिषद उम्मीदवार रामदेव यादव ने कई गांवों का किया दौरा जिसमें मुड़ कट्टा गांव पहुंचे ही ग्रामीणों ने स्वागत में लग गए और आगे जिला परिषद कि जीत दिलाने कि बात कही। वहीं रामदेव यादव ने कहा कि एक बार मौका देने का काम करे हम आप के बीच है और हमेशा रहेंगे। उन्होंने समर्थकों के साथ दोना पंचायत के दोना, डिहुरी, मुड़ कट्टा, सचौल, मडुआ जैसे कई गांवों कि दौरा किया जिसमें अरविंद चंद्रवंशी, अश्विनी यादव, अशोक यादव इत्यादि कार्यकर्ता ने रात दिन एक साथ चलने के लिए तैयार है।