महेंद्र कुमार/प्रतापगढ़!! प्रतापगढ़ जनपद की रहने वाली सीता देवी की अचानक तबीयत बिगड़ गई। सीता देवी को 108 एंबुलेंस सेवा से समुदाय केंद्र कौड़िहार लाया गया। घंटों एंबुलेंस समुदाय स्वास्थ्य केंद्र पर खड़ी रही कोई भी डॉक्टर ट्रीटमेंट के लिए नहीं आया। दिन व दिन सीता देवी की तबीयत बिगड़ते चली जा रही है डॉक्टरों की लापरवाही से मरीज की जान भी जा सकती है। इसकी जवाब देही किसकी होगी। रोगी के परिवार वालों की राज्य की योगी सरकार से अपील है डाक्टरों की इस लापरवाही को दूर किया जाए ताकि असमय काल के ग्रास में रोगी ना समाए।