शिवम प्रजापति/प्रयागराज!! प्रयागराज जिले के फूलपुर तहसील के ओवर ब्रिज पर बस में लगी आग। बताया जा रहा है कि ओवरहीटिंग के कारण आग लग गयी जिसमें जान हानि का कोई भी जिक्र नहीं है। बस करीब 2 घंटे से लगातार चल रही थी, चलती बस में ओवरहीटिंग चलते आ लग गयी उसके बाद इफको फूलपुर से फायर ब्रिगेड की गाड़ी आई तब जाकर आग पर काबू पाया गया।