बीरेन्द्र कुमार/बैरिया!! पश्चिम चंपारण जिले के नरकटियागंज प्रखंड के क्षेत्र के मतिसरा कुँअर बालिका माध्यमिक विद्यालय मे मैट्रिक परीक्षा प्रथम पाली का संपन्न हुआ जिसमें स्टूडेंट द्वारा पूछा गया कि कोरोना महामारी को नजर में रखते हुए हम लोगों ने परीक्षा दिया जिसमें सिलेबस प्रश्न पूछा गया था और बहुत ही आसान प्रश्नों हम छात्रों को लगा और अच्छी तरह से हल भी किए लेकिन टीचर द्वारा अच्छी गाडीन भी था लेकिन इसको नजर रखते अच्छे तरीके से परीक्षा दे पाए और इस सेंटर से कोई भी बच्चा सस्पेंड नहीं हुआ।