जगदीश राजपुरोहित/जालोर!! स्थानीय गाव जोडवाड़ा में आज सतीश कॉम के ग्रामीणों की उपस्थित में पंडित रमेश महाराज द्वारा गोसाला के लिए भूमि का विधिवत पूजन किया गया जिसमें उपस्थित स्थानीय जिला परिषद प्रतिनिधित चावलाराम पुरोहित स्थानीय सरपँच प्रतिनिधि रतन सिंह चंपावत डेलीगेट प्रतिनिधि कपुराराम लोहार सहित सैकड़ो गो भक्तों ने अपनी उपस्थिति दर्ज की साथ ही खेल मैदान अतिक्रमण की भेंट न चढ़े इसलिए चार दीवारी का सुभ मुहर्त किआ गया। स्थानीय निवासी जगदीश सिंह राजपुरोहित ने बताया कि सरकार की मंचा के अनुचार प्रत्येक गाव में गोसाला होनी चाइए ताकि गो माता की सेवा हो और आवारा घूमने वाले गो वंश की तस्करी न हो।