सुप्रकाश बास्की/झारखंड!! झारखंड जिला पाकुड कि अंतर्गत आज से ईसाई समुदाय का महा उपवास काल प्रारंभ होगा। यह उपवास 40 दिनों तक चलेगा। प्रभु यीशु को क्रूस पर लटकाने से पूर्व होने वाली यंत्रणा को याद कर शोक मनाते हैं। ईसाई समुदाय में अगले 40 दिनों तक शादी विवाह व खुशी वाले मांगलिक कार्यक्रम नहीं होगा। ईसाई समुदाय द्वारा गिरजा घरों में “आफ क्रस” (यशू मसीही द्वारा क्रॉस को कंधे पर लादे हुए बलिदान वाले स्थान जाने वाला रास्ता) प्रार्थना की गई। आज बुधवार स्थानीय सभी गिरजा घरों में भस्म बुधवार प्रार्थना मनाया गया।