अल्केश तड़वी/गुजरात!! छोटाउदेपुर जिला आम आदमी पार्टी द्वारा 19- मोटीसढली जिला पंचायत के चुनावी कार्यालय रंगपुर मे उद्घाटन समारोह रखा गया। कार्यालय का उद्घाटन मध्य गुजरात के संगठन मंत्री प्रोफेसर अर्जुन राठवाजी की उपस्थिति मे मोटीसढली जिला पंचायत के उम्मीदवार भानुबहन बिपिनभाई राठवा के हाथ से रिबन काटकर किया गया।